VIDEO : भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ राज्य स्तरीय घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव का शुभारंभ
राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं का शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानी शेहज राम शर्मा, शंकर दास वर्मा और भाग सिंह ने किया। इस मौके पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सबसे पहले ढोल-नगाड़ों के साथ मेला स्थल तक एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इससे पहला मेला आयोजन समिति की ओर से शिव मंदिर में मुख्य अतिथियों से शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कराई गई और उसके बाद वहां से मेला मैदान तक शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 13:51 IST
भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ राज्य स्तरीय घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव का शुभारंभ #SubahSamachar