ऊधमसिंह नगर जिले के 124 माध्यमिक स्कूलों की सूरत बदली, स्मार्ट कक्षाओं में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं बच्चे

रुद्रपुर शिक्षा विभाग तेजी से डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। जिले में विभाग ने 124 माध्यमिक विद्यालयों में अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास स्थापित की हैं और यहां बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। इन स्मार्ट क्लासों में एनसीइआरटी व एससीईआरटी की ओर से अनुमोदित ई-कंटेंट के माध्यम से बच्चों को आधुनिक, गुणवत्ता युक्त और रोचक शिक्षा मिल रही है। जिले के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी स्मार्ट क्लास स्थापित करने की कवायद हो रही है। सीएसआर मद स्कूलों में किए जा रहे बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने बताया कि सरकार सिर्फ तकनीकी व्यवस्था तक ही सीमित नहीं, बल्कि शिक्षकों को भी बदलती शिक्षा पद्धति के अनुरूप सक्षम बना रही है। हर विद्यालय के शिक्षक को डीआईईटी के माध्यम से ई-कंटेंट आधारित शिक्षण का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे स्मार्ट क्लास का अधिकतम उपयोग कर सकें। यह पहल सिर्फ एक परियोजना नहीं, बल्कि उत्तराखंड के भविष्य को डिजिटल, उन्नत और सक्षम बनाने की दूरदर्शी सोच है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 09:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ऊधमसिंह नगर जिले के 124 माध्यमिक स्कूलों की सूरत बदली, स्मार्ट कक्षाओं में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं बच्चे #SubahSamachar