VIDEO : टैरिफ वॉर के बीच क्या बोला हैंडलूम-हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन, यहां देखें
वैश्विक व्यापार में बढ़ते टैरिफ वार के बीच हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी टैरिफ लगाए जाने के बाद भी हमारे पास अमेरिकी बाजार में बने रहने का बेहतर मौका है। हमारे ऊपर लगाया गया टैरिफ अन्य देशों की तुलना में काफी कम है। खासकर चीन जैसे बड़े प्रतिद्वंदी टैरिफ वार में औंधे मुंह गिर चुके हैं। ऐसे समय में हमें अपने व्यापार-कारोबार को अमेरिकी बाजार में बेहतर करने का मौका है। शनिवार को नोएडा के सेक्टर-29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि अमेरिका द्वारा लागू किए गए पारस्परिक शुल्क के बाद भारत के निर्यातकों पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन वाणिज्य मंत्रालय और एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट कर रहा है। अमेरिका ने पांच अप्रैल से सभी देशों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है। 9 अप्रैल से 17 प्रतिशत शुल्क और लगाया जाएगा। हालांकि, भारत के सामानों पर कुल शुल्क 26 प्रतिशत लगाया जा रहा है। इससे हमारा कारोबार प्रभावित तो होगा लेकिन टैरिफ वॉर का असर भारतीय व्यापार पर कम पड़ेगा। भारतीय निर्यातकों के लिए ये बड़ा अवसर है। चीन समेत अन्य प्रतिस्पर्धी देशों की तुलना में अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पादों की टैरिफ काफी कम है। इसका फायदा उठाने के लिए हम निर्यातक पूरी तरह से तैयारी में हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 10:56 IST
टैरिफ वॉर के बीच क्या बोला हैंडलूम-हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन, यहां देखें #SubahSamachar