हिसार में आफत बनकर आया अंधड़, 100 से ज्यादा एकड़ में गेहूं व फाने जलकर राख

हिसार में शुक्रवार शाम को आया अंधड़ आफत लेकर आया। इस कारण से जिले में जगह-जगह खेतों में हुई आग लगने की घटनाओं में 100 एकड़ से ज्यादा में गेहूं की फसल व फाने जलकर राख हो गए। इसके अलावा बिजली के खंभों व तार के टूटने से बिजली व्यवस्था भी बाधित हुई। साथ ही काफी पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा। एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बावजूद जिले में सुबह से मौसम साफ रहा और दिन भर तेज चमकीली धूप खिली रही। इस दौरान दिन के तापमान में 2.9 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई और बालसमंद में यह 43.7 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सर्वाधिक रहा। वहीं हिसार शहर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया ,जो सामान्य से 5.8 डिग्री ज्यादा रहा। शाम करीब 7 बजे मौसम बदला और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज धूल भरी आंधी चलनी शुरू हो गई। इस अंधड़ से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। अंधड़ के बाद मौसम ठंडा हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 08:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार में आफत बनकर आया अंधड़, 100 से ज्यादा एकड़ में गेहूं व फाने जलकर राख #SubahSamachar