सड़क पर घूम रहे छुट्टा मवेशी हादसों को दे रहे दावत
पनकी स्थित शताब्दी नगर जाने वाली सड़क पर बड़ी संख्या में छुट्टा मवेशी घूम रहे हैं। सड़कों पर छुट्टा मवेशी घूमना एक गंभीर समस्या है, जिससे वाहन चालक और राहगीरों को दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसके अलावा यातायात भी बाधित होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:05 IST
सड़क पर घूम रहे छुट्टा मवेशी हादसों को दे रहे दावत #SubahSamachar