सोनीपत: दिल्ली कैंप में 33 लाख रुपये से होगा गलियों का निर्माण, लोगों को मिलेगी राहत

विधायक निखिल मदान ने मेयर राजीव जैन के साथ मिलकर दिल्ली कैंप में 33 लाख रुपये से गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने एक बच्ची के हाथों नारियल तुड़वाकर विकास कार्य की शुरुआत की। विधायक निखिल मदान ने बताया कि 33 लाख रुपये से वॉर्ड नंबर 4 में दिल्ली कैंप की सभी गलियों को पक्का किया जाएगा। इन गलियों में कुछ समय पहले दूषित जल भराव की समस्या को देखते हुए नई सीवर लाइन डाली गई थी। उसके पश्चात गली की हालत खस्ता हो गई थी। समस्या के संज्ञान में आने के बाद गली को पक्का करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी। मेयर राजीव जैन ने कहा कि निगम क्षेत्र की ऐसी गलियों को चिह्नित किया गया है, जिन गलियों में सीवरेज अथवा पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की पाइप लाइन दबाई गई थी, और उसके बाद गली की मरम्मत नहीं की गई थी। ऐसी सभी गलियों की मरम्मत और निर्माण के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। अगले माह नगर निगम के अधीन आने वाले सभी सड़कों का निर्माण कर दिया जाएगा। इस दौरान निगम पार्षद बबीता कौशिक, त्रिभुवन कौशिक, महेश जौहर, अजीत सिंह, संजय कुमार, नीतू राणा, सरोज, नरेश कुमार, सुरेश जौहर, राकेश कुमार, पवन तनेजा भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सोनीपत: दिल्ली कैंप में 33 लाख रुपये से होगा गलियों का निर्माण, लोगों को मिलेगी राहत #SubahSamachar