धमतरी में सहकारी समिति के हड़ताली कर्मचारियों को काम पर लौटने दिया गया नोटिस, कर्मचारियों में नाराजगी
सहकारी समिति के हड़ताली कर्मचारियों को काम पर वापस लौटने नोटिस दिया गया है।साथ ही जिला सहकारी समिति के धमतरी जिला अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक ने दिया है। जिससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।ऐसे में अब आर पार की लड़ाई के मुड़ पर कर्मचारी नजर आ रहे है।जिसको लेकर सहकारी समिति के कर्मचारी 12 नवंबर को पंजीयक कार्यालय का घेराव करेंगे।बता दे की अपने चार सूत्रीय मांगों को लेकर सहकारी समिति कर्मचारी संघ 3 नवंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है।वही 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने वाली है, कर्मचारियों के हड़ताल के चलते धान खरीदी व अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं।जिसको लेकर उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक धमतरी ने धमतरी जिले के 74 समितियो के कर्मचारियों को नोटिस देकर काम पर वापस लौटने कहा है।इसके साथ ही धमतरी सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र साहू के खिलाफ एफआईआर कराने नोडल अधिकारी को कहा गया है। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:34 IST
धमतरी में सहकारी समिति के हड़ताली कर्मचारियों को काम पर लौटने दिया गया नोटिस, कर्मचारियों में नाराजगी #SubahSamachar
