VIDEO: बाबा कढ़ेरा सिंह स्कूल में छात्र संसद का हुआ गठन, अतिथियों ने पदाधिकारियों को बैज लगाकर किया सम्मानित

मथुरा के साैंख में बाबा कढ़ेरा सिंह विद्या मंदिर में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें छात्र और छात्रा की संसद बनाई गई। इस दौरान छात्रों को अलग-अलग प्रमुख जिम्मेदारी दी गईं। छात्र संसद के सभी पदाधिकारियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। शुभारंभ सीओ अनिल कुमार सिंह, चेयरमैन सुरेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बालक गर्ग में प्रशांत कुंतल को छात्र प्रमुख, गजराज को उप प्रमुख, प्रिंस कुंतल को मुख्य अधिकारी, कृष्णा को शिक्षा अधिकारी, मयंक को खेल कप्तान, माधव को खेल उप कप्तान, ऋषि को सांस्कृतिक प्रभारी, दीपक को अनुशासन प्रभारी, यश शर्मा को अरावली सदन का अधिकारी, किशन पांडेय को हिमालय सदन का अधिकारी, दिव्यांश को निलीगिरी सदन का अधिकारी, देवेंद्र को विंध्याचल सदन का अधिकारी चुना गया। वही बालिका वर्ग में भावना कुंतल को छात्रा प्रमुख, दिव्या को उप प्रमुख, माही गुप्ता को मुख्य अधिकारी को शिक्षा प्रभारी, भावना को खेल कप्तान, अंजली को खेल उप कप्तान, दिशा को सांस्कृतिक प्रभारी, उमा को अनुशासन प्रभारी, पायल को अरावली सदन की प्रभारी, इशिका को हिमालय सदन प्रभारी, सुहानी को निलीगिरी सदन का प्रभारी, इच्छा को विंध्यांचल सदन की प्रभारी चुने गए। इस मौके पर प्रबंध निदेशक गौरव सिंह, प्रबंधक प्रहलाद सिंह, प्रधानाचार्य देवाशीष सैन, शिक्षा प्रभारी एसवी सिंह, पूर्व प्रधान वीरपाल सिंह, रामबाबू, डॉ. अशोक कुमार, विपिन सिंह, सुरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, अर्पणा शर्मा, सतीश सिंह, रामानंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: बाबा कढ़ेरा सिंह स्कूल में छात्र संसद का हुआ गठन, अतिथियों ने पदाधिकारियों को बैज लगाकर किया सम्मानित #SubahSamachar