आपदा प्रबंधन के लिए छात्र तैयार कर रहें रॉकेट

सेक्टर-62 स्थित जेएसएस कॉलेज के छात्रों की टीम इसरो समर्थित इन स्पेस मॉडल रॉकेटरी प्रतियोगिता में निर्माण चरण तक पहुंच चुकी है। टीम ने अपनी ऐसा रॉकेट प्रस्तावित किया है जिसका उपयोग आपदा प्रबंधन और पर्यावरणीय निगरानी में किया जा सकेगा। इस रॉकेट के जरिये आपदाओं के समय वायु गुणवत्ता की निगरानी की जा सकेगी। अक्सर विस्फोट या औद्योगिक आग के बाद वातावरण में धुआं और प्रदूषक फैल जाते हैं। जहां ड्रोन ऐसी परिस्थितियों में असफल हो जाते हैं, वहीं यह रॉकेट पेलोड को सीधे धुएं के बीच ले जाकर प्रदूषण का सटीक स्तर माप सकेगा। इसे तैयार करने वाली टीम में कुमार कार्तिकय पांडे, अभिनव आर्य, मांडवी श्रीवास्तव और जूही जैन शामिल हैं। इन छात्रों ने इसरो के पूर्व अध्यक्ष एएस. किरण कुमार और जेएसएस कॉलेज के प्रो चांसलर डॉ. बी. सुरेश के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उन्हें विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण सुझाव भी मिले। संस्थान के प्राचार्य डॉ. बी. मनोज कुमार और मार्गदर्शकों के सहयोग से टीम को 4,77,329 रुपए का वित्त पोषण भी मिला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 09:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


आपदा प्रबंधन के लिए छात्र तैयार कर रहें रॉकेट #SubahSamachar