रोहतक: अमर उजाला के पुलिस दोस्त कार्यक्रम में छात्राओं ने जानी पुलिस थाने की कार्यप्रणाली
आंबेडकर चौक स्थित महिला थाना में शहीद सतपाल सिंह गिरोह राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोहर की छात्राएं दोस्त पुलिस कार्यक्रम में पहुंची। कार्यक्रम में बतौर मुक्त वक्ता डीएसपी दलीप सिंह ने छात्राओं को सुरक्षा संबंधित नियमों को समझने की जानकारी दी। छात्राओं ने थाने के प्रत्येक कक्ष में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से सवाल-जवाब किए। जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी करमिंदर कौर ने कहा कि आपके परिवार या पड़ोस में नाबालिग की शादी हो तुंरत सूचना दें ताकि उसको रुकवाया जा सके। उन्होंने कहा कि बाल विवाह की सूचना व अन्य परेशानी के लिए हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत जानकारी दें। थाना प्रभारी एसएचओ मीना गहलावत ने बताया कि छात्राओं को अपने संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए। इस दौरान पीएसआई भारती, पीएसआई टीना, नशामुक्त अभियान के नोडल अधिकारी एसआई अमर कटारिया, विद्यालय की प्राचार्य सुनीता, जगवंती, मधु व महिला थाने का स्टाफ मौजूद रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 08:25 IST
रोहतक: अमर उजाला के पुलिस दोस्त कार्यक्रम में छात्राओं ने जानी पुलिस थाने की कार्यप्रणाली #SubahSamachar
