सीयूईटी व पीएचडी फेलोशिप को लेकर उग्र हुए गढ़वाल विवि के छात्र, तीन छात्र छत पर चढ़े, आंदोलन तेज करने की चेतावनी

गढ़वाल विश्वविद्यालय में सीयूईटी और पीएचडी फेलोशिप से जुड़ी मांगों को लेकर सोमवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्र संघ और अन्य छात्रों ने डीएसडब्ल्यू गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट, महासचिव अनुरोध पुरोहित और छात्र देवांश नौटियाल डीएसडब्ल्यू भवन की छत पर चढ़ गए, जबकि अन्य छात्र गेट पर धरने पर बैठ गए। धरने में जशवंत राणा, रोहित कोहली, भूवन चमोली, पंकज, आयुष बेलवाल, अभिषेक घिल्डियाल, अजय, शेखर सहित कई छात्र शामिल रहे। छात्रों का कहना है कि वह सीयूईटी और पीएचडी फेलोशिप के संबंध में पूर्व में कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन लगातार उनकी अनदेखी की जा रही है।छात्रों ने कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय की भौगोलिक परिस्थितियां सीयूईटी के अनुकूल नहीं हैं। इसके बावजूद यूजी स्तर पर सीयूईटी लागू किया गया है और अब पीजी स्तर पर भी प्रवेश सीयूईटी के माध्यम से कराए जा रहे हैं। यह विश्वविद्यालय प्रशासन के तानाशाही रवैये को दर्शाता है। सीयूटी के कारण कई पाठ्यक्रमों में सीटें भी रिक्त रह रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 20:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सीयूईटी व पीएचडी फेलोशिप को लेकर उग्र हुए गढ़वाल विवि के छात्र, तीन छात्र छत पर चढ़े, आंदोलन तेज करने की चेतावनी #SubahSamachar