झज्जर: छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों का पालन व साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक
सामुदायिक पुलिसिंग टीम झज्जर व आईडीटीआर की टीम ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साल्हावास में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों की पालना व साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम तथा यातायात नियमों बारे जागरूक किया गया। सड़क दुर्घटना को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस की तरफ से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। निरीक्षक सतीश कुमार, उप निरीक्षक सत्य प्रकाश व आईडीटीआर की टीम ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साल्हावास में जाकर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के साथ-साथ साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 02, 2025, 17:15 IST
झज्जर: छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों का पालन व साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक #SubahSamachar