तरही शब्बेदारी का आयोजन संपन्न हुआ
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कस्बा हल्लौर स्थित चांदनी चौक मोहल्ले में रविवार की रात अंजुमन फिदाए अली अकबर अलैहिस्सलाम के तत्वाधान में तरही शब्बेदारी का आयोजन किया गया, जिसमें मरसिया मजलिस हुई और अकीदतमंदों ने सारी रात नौहां-मातम करके हजरत इमाम हुसैन के कडियल जवान बेटे अली अकबर को खिराजे अकीदत( श्रद्धा सुमन) अर्पित किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग अतं तक मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:24 IST
तरही शब्बेदारी का आयोजन संपन्न हुआ #SubahSamachar