Bageshwar: सीधी भर्ती के विरोध में शिक्षकों ने खंड कार्यालयों में दिया धरना
बागेश्वर जिले में राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों का आंदोलन जारी है। सोमवार को शिक्षकों ने जिले के तीनों खंड शिक्षाधिकारी कार्यालयों में धरना दिया। शिक्षकों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। शिक्षकों ने बागेश्वर, गरुड़ और कपकोट के खंड शिक्षाधिकारी कार्यालयों के बाहर सरकार और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल दत्त पंत ने बताया कि प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के विरोध, तत्काल पदोन्नति और हर साल स्थानांतरण करने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। विगत 18 अगस्त से शिक्षक प्रदेश भर में चॉकडाउन कर रहे हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खंड कार्यालयों में धरना दिया गया। तीनों ब्लॉकों में संगठन से जुड़े सभी शिक्षकों ने धरने में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया है। जिला मंत्री देवेंद्र मेहता ने बताया कि जिले में संगठन से 643 शिक्षक जुड़े थे। 12 शिक्षकों को आंदोलन में शामिल नहीं होने पर पृथक कर दिया गया था। अन्य सभी 631 शिक्षक पूरी तरह से आंदोलन को समर्थन कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:23 IST
Bageshwar: सीधी भर्ती के विरोध में शिक्षकों ने खंड कार्यालयों में दिया धरना #SubahSamachar