हादसा: मवेशी चराने गए किशोर की ड्रेन में डूबने से मौत, ग्रामीणों व गोताखोरों ने तीन घंटे बाद निकाला शव
उपमंडल के गांव तिरवाड़ा में शुक्रवार को उस समय कोहराम मच गया जब गांव का 14 वर्षीय किशोर नाजिम पुत्र रहीस मवेशी चराने गया और उजीना ड्रेन में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और बच्चे को बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों और ग्रामीणों ने किशोर का शव ड्रेन से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, नाजिम दोपहर को मवेशी चराने के लिए गांव से निकला था। जैसे ही वह उजीना ड्रेन के किनारे से गुजर रहा था, अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। वहां खेल रहे बच्चों ने घटना को देखा और शोर मचाते हुए गांव में खबर दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। जब काफी देर तक नाजिम का कोई पता नहीं चला तो ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया। इसके बाद तीन घंटे की मशक्कत के बाद नाजिम को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। परिजनों ने बताया कि नाजिम से उन्हें हजारों उम्मीदें थीं कि वह बड़ा होकर परिवार का सहारा बनेगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। जांच अधिकारी एसआई सुभाष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, परिजनों ने सरकार और प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की मांग की है, क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:21 IST
हादसा: मवेशी चराने गए किशोर की ड्रेन में डूबने से मौत, ग्रामीणों व गोताखोरों ने तीन घंटे बाद निकाला शव #SubahSamachar
