ठकुराई गुट ने किया धरना प्रदर्शन, डीआईओएस को सौंपा 22 सूत्री ज्ञापन
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) से जुड़े शिक्षक सोमवार को डीआईओएस कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद वित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों को राज्यीकरण करने और पुरानी पेंशन बहाल करने समेत 22 सूत्री ज्ञापन सीएम को संबोधित डीआईओएस को सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि संघ की तरफ से आयोजित महाधिवेशन में आए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने संघ की मांगो को शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया था। मांगो से संबंधित उन्हें बीते 30 मई को मांग पत्र भी दिया गया था, लेकिन अभी तक संघ की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार की तरफ से साकारात्मक पहल नहीं की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 15:41 IST
ठकुराई गुट ने किया धरना प्रदर्शन, डीआईओएस को सौंपा 22 सूत्री ज्ञापन #SubahSamachar