VIDEO : यमुनानगर के जगाधरी में तेजली खेल परिसर में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

जगाधरी के तेजली खेल परिसर में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस मौके पर हरियाणा के लोक निर्माण और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह की शुरुआत मंत्री रणबीर गंगवा द्वारा पुलिस लाइन जगाधरी स्थित शहीदी स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। इस दौरान उन्होंने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा, "शहीदों का बलिदान ही हमारे देश की आज़ादी का आधार है, और हमें उनकी कुर्बानियों को कभी नहीं भूलना चाहिए।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2025, 10:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


यमुनानगर के जगाधरी में तेजली खेल परिसर में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस #SubahSamachar