आसमान से उतरी दुल्हन, हेलीकाॅप्टर बना डोली, दीदार को उमड़ा गांव

झांसी में बेतवा नदी के किनारे बसे चिरगांव के ग्राम देदर में सोमवार की दोपहर नई नवेली दुल्हन हेलीकॉप्टर से विदा होकर पहुंची। उड़न खटोला उतरता देख सारा गांव मानो हेलीपैड के इर्द गिर्द उमड़ गया। बैंड बाजा और बारात के बीच खजुराहो से आई नवेली दुल्हन का झांसी में आगमन हुआ। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले ग्राम देदर के दीपचंद यादव के बेटे अभिषेक यादव का ग्राम परसा निवासी ज्योति के साथ रविवार को विवाह हुआ था। विवाह समारोह खजुराहो के एक होटल में आयोजित किया गया था। सोमवार को बहू को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर गांव लाया गया। हेलीकॉप्टर के गांव के आसमान के ऊपर मंडराते ही वहां भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। हेलीकॉप्टर एक खेत में उतरा। इसके बाद परिवार की महिलाओं ने बहू के स्वागत की रस्में पूरी कीं। दूल्हे के पिता दीपचंद यादव ने बताया कि बहू की विदाई को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से विदा कराई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


आसमान से उतरी दुल्हन, हेलीकाॅप्टर बना डोली, दीदार को उमड़ा गांव #SubahSamachar