VIDEO : चार दिन पहले खरीदी थी कार, हिसार में हादसे में जलकर हुई खाक

हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज के सामने शनिवार को एक कार अचानक सामने आई नील गाय से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। हालांकि कार पूरी तरह से जल गई। बैंक कर्मचारी संदीप सोनी ने बताया कि वह शनिवार को एक क्लाइंट से मिलकर लौट रहा था। राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज के सामने अचानक एक नील गाय कार के सामने आ गई। उसने कार को ब्रेक भी लगाए। बावजूद इसके नील गाय कार से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद अचानक में शाॅर्ट सर्किट के बाद धुआं उठने लगा। यह देखकर वह तुरंत कार में रखे जरूरी दस्तावेज व मोबाइल फोन लेकर कार से बाहर निकल आया। इसके कुछ ही देर में कार में आग लग गई। उसने दमकल विभाग को हादसे की सूचना दी। मगर दमकल के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह से जल गई। संदीप ने बताया कि यह कार उसके भाई ने चार दिन पहले मंगलवार को ही 13 लाख रुपय में खरीदी थी। उसने इस हादसे के बारे में कार शोरूम को भी अवगत करवा दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2025, 10:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चार दिन पहले खरीदी थी कार, हिसार में हादसे में जलकर हुई खाक #SubahSamachar