पंडोह: दयोड हाईवे की हालत में अब सुधार, लगातार मरम्मत में जुटा है लोक निर्माण विभाग
लगातार बारिश और भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित मंडी-कुल्लू मार्ग पर स्थित दयोड हाईवे की हालत अब सुधरती नजर आ रही है। बीते कई दिनों से बारिश के कारण यह हाईवे लगभग 20 फीट तक धंस गया था, जिससे बड़े मालवाहक वाहनों की आवाजाही में दिक्कत आ रही थी। इस संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण स्थान पर लोक निर्माण विभाग, थलोट मंडल की टीम लगातार राहत और मरम्मत कार्य में जुटी हुई है। अधिशाषी अभियंता विनोद शर्मा, सहायक अभियंता प्रवीण तलवार और विभागीय कर्मचारी दिन-रात मौके पर मौजूद रहकर हाईवे की बहाली सुनिश्चित कर रहे हैं। विनोद शर्मा ने जानकारी दी कि यह स्थान भू-धंसाव और पानी की अत्यधिक निकासी के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है। विभाग ने यहां विशेष इंजीनियरिंग उपाय अपनाते हुए बड़े वाटर ड्रेनेज के लिए नए कलवर्ट (पुलिया) डाले हैं, ताकि पानी के उचित रिसाव की व्यवस्था हो सके। इसके अतिरिक्त मिट्टी और पत्थर से फिलिंग कर सड़क को फिर से लेवल किया गया है। पहले ये हाईवे धंसाव के चलते एक तरफा था पर कुछ दिन बाद इसे कड़ी मशक्क्त के बाद इसे दो तरफा यातायात के लिए बहाल किया गया। उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, इस खंड पर जीएसबी खटका गिट्टी डालकर उचित लेवलिंग की जाएगी और उसके बाद टायरिंग कर इसे पूर्ण रूप से बहाल किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 15:37 IST
पंडोह: दयोड हाईवे की हालत में अब सुधार, लगातार मरम्मत में जुटा है लोक निर्माण विभाग #SubahSamachar
