फिरोजपुर-मुक्तसर रोड की हालत खस्ता, गांव झोंक हरिहर के लोगों ने पुल पर रातभर लगाया धरना

फिरोजपुर-मुक्तसर रोड की पिछले काफी महीनों से खस्ता हालत है। इसे बनाने के लिए ठेका भी मंजूर हो चुका है लेकिन ठेकेदार इसे पिछले कई महीनों से नहीं बना रहा है। रोड की हालत इतनी बुरी है कि यहां से गुजरना भी बहुत मुश्किल है। इसी बात को लेकर गांव झोंक हरिहर के दुकानदारों और ग्रामीणों ने नहर पर बने पुल पर धरना देकर जाम लगा दिया और यह धरना सोमवार रात भर चला। वहीं पर लोगों ने लंगर खाया और वहीं पर लोग अपना बिस्तर लेकर सो गए। लोगों की मांग है कि जब तक इस रोड पर काम शुरू नहीं होता उनका धरना जारी रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 04:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फिरोजपुर-मुक्तसर रोड की हालत खस्ता, गांव झोंक हरिहर के लोगों ने पुल पर रातभर लगाया धरना #SubahSamachar