भिवानी: जलभराव से सामान्य अस्पताल बवानीखेड़ा भवन के बिगड़े हालात, छतों और दीवारों में टपक रहा पानी

कस्बा बवानी खेड़ा स्थित नागरिक अस्पताल में बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण स्थिति बिगड़ रही है। अस्पताल परिसर में स्थित मैदान और मुख्य गेट के सामने रोड पर तीन से पांच फीट तक पानी जमा है। मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी पिछले एक सप्ताह से इसी तरह जमा है। हालांकि प्रशासन की तरफ से कस्बे की कुछ जगह पर पानी निकासी के लिए पंप और मोटर लगाई गई है। लेकिन कस्बे के चौक-चौराहों पर भारी मात्रा में पानी जमा है। इस कारण पानी निकासी के लिए किए गए सभी प्रबंध फेल हो रहे हैं। वहीं, अस्पताल की दीवारों और छतों से पानी टपक रहा है। दरअसल, अस्पताल को बने हुए 46 साल का समय हो चुका है। इस कारण अस्पताल भवन जर्जर हालात में है। अस्पताल भवन की सभी छतों और दीवारों का बुरा हाल है। बारिश के बाद भवन के हालात और भी बिगड़ गए हैं। छतों से सीमेंट का प्लास्टर उखड़ कर गिर रहा है। प्लास्टर गिरने से किसी भी समय मरीजों और चिकित्सकों के लिए किसी भी समय मुसीबत खड़ी हो सकती है। अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों और कर्मचारियों ने भी प्रशासन से अस्पताल भवन की सुध लेने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी: जलभराव से सामान्य अस्पताल बवानीखेड़ा भवन के बिगड़े हालात, छतों और दीवारों में टपक रहा पानी #SubahSamachar