फिरोजपुर के गांव अलीके और हबीबके की तरफ से पानी काट रहा बांध

फिरोजपुर के गांव अलीके और हबीबके की तरफ से धुस्सी बांध काफी कमजोर पड़ गया है। ग्रामीण अब एक ही बात कह रहे हैं कि रब का कहर है, इसके आगे किसी का जोर नहीं है। ग्रामीण सुखविंदर सिंह ने बताया कि सतलुज दरिया में लगभग 30 से 35 फुट गहरा पानी भरा हुआ है। गांव के लोगों बांध की मजबूती के लिए मिट्टी से भरे बैग बांध के साथ-साथ लगा रहे हैं । यदि बांध को मजबूत नहीं किया गया तो रविवार की रात गुजारनी बड़ी मुश्किल है। इस बांध के टूटने से सीमावर्ती गांव के लोगों को तो नुकसान होगा ही लेकिन बांध से दो किलोमीटर की दूरी पर फिरोजपुर शहर बसा हुआ है। पूरा फिरोजपुर शहर इसमें डूब जाएगा। ग्रामीण तरसेम सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन और राजनीतिक लोग कोई मदद नहीं कर रहे हैं। सभी ग्रामीण शनिवार की रात से मिट्टी के भरे बैग भरकर लगा रहे हैं। कुछेक बीएसएफ के जवान उनके साथ मदद कर रहे हैं । ग्रामीणों की अपील है कि फिरोजपुर के लोग भी बांध पर पहुंचकर उनकी मदद करें। बांध को मजबूत करने में अपना सहयोग दें यदि बांध टूटता है तो फिरोजपुर को बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। 1988 से भी ज्यादा नुकसान फिरोजपुर को होगा। गुरदर्शन सिंह ने बताया कि कल से लोग बांध मजबूत कर रहे हैं, जिला प्रशासन का कोई अधिकारी व ड्रेनेज विभाग का इंजीनियर नहीं पहुंचा है। इस कार्य में गांव के छोटे बच्चें व महिलाएं लगी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 09:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फिरोजपुर के गांव अलीके और हबीबके की तरफ से पानी काट रहा बांध #SubahSamachar