Meerut: राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने एमडी पावर को सौंपा ज्ञापन
मेरठ। विद्युत कनेक्शन लगाने में हो रही देरी और तिरूपति इंडस्ट्रियल एस्टेट में इंडस्ट्रियल फीडर की सुविधा प्रदान किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल ऊर्जा भवन पहुंचा और एमडी पावर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सचिन चौपड़ा ने बताया कि अगर समय रहते उनकी मांगों का निस्तारण नहीं होगा तो वह ऊर्जा भवन पर प्रदर्शन करेंगें। वहीं एमडी पावर ने समस्या का शीघ्र समाधान करने का अश्वासन दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 18:41 IST
Meerut: राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने एमडी पावर को सौंपा ज्ञापन #SubahSamachar
