अंबाला: नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में होगा शहीद स्मारक का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबाला छावनी में बन रहे 1857 में आजादी की पहली लड़ाई को समर्पित व एशिया के सबसे बड़े शहीद स्मारक का उद्धाटन नवंबर में कर सकते हैं। यह जानकारी हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक बनकर लगभग तैयार हो चुका है तथा नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में इसका उद्घाटन होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रार्थना की है कि यह इतना बड़ा स्मारक है, इसलिए इसका उद्घाटन उनको ही करना चाहिए। अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 600 करोड़ की लागत से शहीदी स्मारक का निर्माण करवाया गया है। इसका कार्य अंतिम चरण मे है जोकि जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अंबाला: नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में होगा शहीद स्मारक का उद्घाटन #SubahSamachar