दुर्घटना में मृत गाय का पुलिस प्रशासन ने किया अंतिम संस्कार
मानधाता। बीते देर शाम प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर देल्हूपुर बाजार के समीप एक ट्रक के टक्कर से एक गौ माता की मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही गौभक्त और देल्हूपुर की पुलिस पहुंच गई। देर रात ग्यारह बजे थाना प्रभारी राधे बाबू, अतुल कुमार दुबे,राम निवास यादव, निखिल यादव, अनूप तिवारी, आलोक आजाद आदि ने जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर गजेहडा जंगल में बकुलाही नदी के किनारे दफनाया।गौ की अंतिम संस्कार की क्षेत्र में चर्चा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 20:14 IST
दुर्घटना में मृत गाय का पुलिस प्रशासन ने किया अंतिम संस्कार #SubahSamachar