Kullu: मनाली और जनजातीय क्षेत्र लाहौल के लोगों की दिक्कतें बढ़ीं, सैकड़ों सैलानी फंसे
देश-दुनिया से अलग-थलग पड़ी पर्यटन नगरी मनाली और जनजातीय क्षेत्र लाहौल के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुल्लू-मनाली के बीच हाईवे तीन के साथ वामतट मार्ग भी बंद है। ऐसे में मनाली और लाहौल में सैकड़ों सैलानी भी फंसे हुए हैं। प्रशासन ने कुल्लू-मनाली मार्ग को बहाल करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। इसके लिए प्रशासन में अतिरिक्त मशीनरी भी तैनात की है। हालांकि, कुल्लू से अलेऊ तक वामतट तक छोटे वाहनों के लिए पहले ही खोल दिया है। अब एसडीएम मनाली केडी शर्मा की निगरानी में अलेऊ के पास हुए भूस्खलन पर सड़क की बहाली का काम चला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 11:31 IST
Kullu: मनाली और जनजातीय क्षेत्र लाहौल के लोगों की दिक्कतें बढ़ीं, सैकड़ों सैलानी फंसे #SubahSamachar