Una: अंब बस स्टैंड बाजार के व्यापारियों ने राहगीरों को वितरित किया ठंडा जल व प्रसाद

भीषण गर्मी में अंब के बस स्टैंड से सटे बाजार के व्यापारियों ने छबील का आयोजन किया। इस सेवा कार्य में राहगीरों को ठंडा मीठा पानी, चने और गरमागरम हलवा वितरित किया गया। व्यापारियों द्वारा आयोजित इस छबील में भारी उत्साह देखने को मिला। सभी ने मिलकर इस सेवा को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। व्यापारियों ने बताया कि वह पिछले छह वर्षों से लगातार गर्मी के मौसम में ऐसी छबील लगाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब गर्मी का प्रकोप बढ़ता है, तो राहगीरों को बाजार क्षेत्र में पीने के पानी के लिए काफी परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह छबील लगाई जाती है ताकि लोगों को राहत मिल सके। छबील में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। प्रसाद ग्रहण करने वाले लोगों के चेहरों पर साफ तौर पर सुकून और संतोष दिखाई दे रहा था। यह आयोजन सेवा, समर्पण और सामूहिक सहयोग का एक अनुपम उदाहरण बनकर उभरा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 03, 2025, 13:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: अंब बस स्टैंड बाजार के व्यापारियों ने राहगीरों को वितरित किया ठंडा जल व प्रसाद #SubahSamachar