VIDEO : टोहाना में राजकीय स्कूल में चोरी, सीसीटीवी में वारदात कैद

टोहाना के गांव पिरथला स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल ढाणी में घुसकर अज्ञात चोर हजारों रुपए की कीमत का समान चुराकर ले गए जिसके बाद शिकायत सदर थाना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की यह वारदात स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है जिसमें एक व्यक्ति स्कूल के कमरे में घुस जाता है जिसके बाद वह सबसे पहले कमरे में लगे सीसीटीवी को बंद करता है ताकि उसकी वारदात कैमरे में न आए। स्कूल प्रिंसीपल ऋषिपाल ने बताया कि 2 अप्रैल व 3 अप्रैल की रात्रि करीबन 11 बजे अज्ञात चोर स्कूल ऑफिस का दरवाजा तोड़कर स्कूल में घुस गया। चोर स्कूल से 6 इनवर्टर की बैटरी, खेल का सामान जिसमें क्रिकेट बैट, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेनिस बाल और चेक का सामान चोरी करके ले गया। पुलिस को शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है तथा सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दी है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305, 331(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 09:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


टोहाना में राजकीय स्कूल में चोरी, सीसीटीवी में वारदात कैद #SubahSamachar