फतेहाबाद: गांव नांगली के बाबा पीपलनाथ के डेरे से सवा पांच किलो चांदी का छत्र चुरा ले गए चोर

गांव नांगली में 14 सितंबर की रात को चोरों ने डेरा बाबा पीपलनाथ के डेरे को निशाना बनाते हुए सवा पांच किलो चांदी से बना छत्र चुरा लिया। मंदिर के श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर में प्रतिमाओं के ऊपर लगाया जाने वाला यह छत्र, छतरी नुमा होता है। चांदी का बना यह छत्र गांव नांगली के ही श्रद्धालु ने मंदिर में दान दिया था। डेरे में हुई इस चोरी की घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी देते हुए बाबा सिद्ध पीपलनाथ गौशाला के सचिव हरपाल सिंह ने बताया कि 14 सितंबर की रात को 2 अज्ञात युवकों ने डेरे के अंदर घुसकर नौनथा के मंदिर से सवा किलो चांदी से बना छत्र व दान पात्र से पैसे चुरा लिए। चोरी की इस घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने डेरे के महंत के कमरे के बाहर कुंडा लगा दिया। उसके बाद मंदिर की प्रतिमा के बाहर लगे लोहे के गेट पर लगे ताले को 2 सरियों की छड़ों के साथ तोड़ा गया। चोरों ने डेरे में दैनिक कार्यों के लिए रखी गई स्कूटी भी चुराने का प्रयास किया,लेकिन वह स्टार्ट नहीं हो पाई। चोरी की यह घटना रात के करीब 11 से लेकर सुबह 3 बजे के बीच की बताई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 10:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद: गांव नांगली के बाबा पीपलनाथ के डेरे से सवा पांच किलो चांदी का छत्र चुरा ले गए चोर #SubahSamachar