VIDEO : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में थीम आधारित रंगोली और कला प्रतियोगिता संपन्न
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में चल रहे पर्यटन सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता, कोलाज प्रतियोगिता, और कला एवं शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय "सतत पर्यटन और भारतीय संस्कृति" था। जिसका उद्देश्य छात्रों को रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता करना था। प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से भारतीय संस्कृति, परंपराओं और पर्यावरण संरक्षण को दर्शाया। रंगोली में छात्र-छात्राओं ने सुंदर आकृतियों और प्राकृतिक रंगों का उपयोग करते हुए सतत पर्यटन से जुड़े विचारों को अभिव्यक्त किया। कोलाज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने चित्रों और कटआउट्स के जरिये पर्यावरण संतुलन और स्वदेशी पर्यटन को प्रस्तुत किया। कला एवं शिल्प प्रतियोगिता में छात्रों ने पुनर्चक्रित सामग्री का उपयोग कर अद्वितीय कला के नमूने बनाएँ। जिसमें उनके कौशल और पर्यावरण के प्रति जागरूकता की झलक दिखाई दी। महाविद्यालय के बी. वोक विभाग के नोडल अधिकारी संजय शर्मा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि "ये प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।" इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नामों की घोषणा कार्यक्रम के समापन समारोह विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर 2024 को मुख्यातिथि के करकमलों से पुरस्कृत किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 17:11 IST
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में थीम आधारित रंगोली और कला प्रतियोगिता संपन्न #SubahSamachar