ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज सोसाइटी में रक्षाबंधन में भी नहीं आया पानी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज एक सोसाइटी के निवासियों ने रविवार को समस्याओं के समाधान नहीं होने पर विरोध जताया। निवासियों का आरोप है कि रक्षाबंधन के दिन भी सोसाइटी के कई टावरों में पानी की सप्लाई नहीं हुई। त्योहार के दिन जब घर पर रिश्तेदार आए तब उन्हें पानी के लिए तरसना पड़ा। निवासियों ने बताया कि करीब 10 टावर में रक्षाबंधन के दिन से पानी की समस्या बनी हुई है, जिसका समाधान रविवार को भी नहीं किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 19:20 IST
ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज सोसाइटी में रक्षाबंधन में भी नहीं आया पानी #SubahSamachar