लांधड़ी- चिकनवास टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा टोल
लांधड़ी- चिकनवास टोल प्लाजा पर मंगलवार को एनएचएआई के अधिकारियों की टीम ने मुआयना किया। जिसमें करीब 1.70 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया गया है। टोल प्लाजा के सेंसर सिस्टम पूरी तरह से जल कर राख हो जाने के कारण मंगलवार को दूसरे दिन भी वाहनों को बिना टोल शुल्क लिए फ्री में गुजारा गया। सिस्टम दोबारा से दुरस्त करने में करीब 10 दिन का समय लगेगा तब तक यहां से वाहन निशुल्क गुजरेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 20:09 IST
लांधड़ी- चिकनवास टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा टोल #SubahSamachar