बहरीन से चला रहे थे फिरौती का खेल, मोगा पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

पंजाब के डीजीपी के निर्देशानुसार असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बहरीन से बैठकर फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एस.पी.डी. बालकृष्णन सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर फिरौती मांगने की एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 22 अगस्त 2025 को थाना बधनी कलां में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान चार आरोपियों के नाम सामने आए, जिनमें से तीन बुट्टर कलां के निवासी हैं और एक लुधियाना जिले का रहने वाला है। इनमें से दो आरोपी बहरीन में बैठकर विदेशी सिम कार्ड के जरिए फिरौती की कॉल करते थे।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से एक सैमसंग और एक ओप्पो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले कोई अन्य मामला दर्ज नहीं था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि आगे की जांच को तेज किया जा सके। मोगा पुलिस ने साफ किया है कि असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बहरीन से चला रहे थे फिरौती का खेल, मोगा पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा #SubahSamachar