बदायूं में कछला घाट पर उमड़े हजारों श्रद्धालु, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

गुरु पूर्णिमा पर्व पर बदायूं में कछला गंगा घाट पर बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे हर हर महादेव के उद्घोष के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का तड़के चार से ही आना शुरू हो गया था। सैकड़ों श्रद्धालु बुधवार शाम को ही कछला पहुंच गए थे। उन्होंने रात्रि विश्राम करने के बाद भोर में गंगा स्नान किया। गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने हवन पूजन और अनुष्ठान कराया। गंगा मइया की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की मनौती मांगी। इस दौरान भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। नगर पंचायत द्वारा गंगा घाट पर खोया पाया कैंप, लाइट, साउंड और. महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनवाए गए। श्रद्धालु गहरे पानी में न जा पाएं इसके लिए पुलिसकर्मियों और गोताखोरों की ड्यूटी लगाई गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 13:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बदायूं में कछला घाट पर उमड़े हजारों श्रद्धालु, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी #SubahSamachar