VIDEO : मोटर खराब होने से नाले में गया हजारों लीटर पानी
बर्रा, विश्व बैंक में जल निगम अधिकारियों की लापरवाही से हजारों लीटर पानी नाले में बह रहा है। करीब 15 हजार की आबादी पानी की समस्या से जूझ रही है। शिकायत के बाद भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। वार्ड-45 में आने वाले इस इलाके में जल निगम का जोनल पंपिंग स्टेशन है जहां सीधे गंगा बैराज से टैंक में पानी भरकर आपूर्ति होती है। पार्षद रेनू अर्पित यादव ने बताया कि टैंक में लगी दो में से एक मोटर शनिवार सुबह खराब हो गई तो सप्लाई प्रभावित हो गई। ऐसे में टैंक के ओवरहेड से पानी भी ओवरफ्लो होेकर नाले में जाने लगा। इसकी सूचना जल निगम के अधिकारियों को दी गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस वजह से कई जगह लो-प्रेशर तो कुछ जगह पानी पहुंचा ही नहीं। जल निगम के जेई अतुल कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी तो निरीक्षण किया था। एक मोटर खराब हुई है जबकि दूसरी से आपूर्ति हो रही है। खराब मोटर ठीक करने के लिए बोला है, जल्द ठीक हो जाएगी। बैराज से पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 21:26 IST
मोटर खराब होने से नाले में गया हजारों लीटर पानी #SubahSamachar