गाजियाबाद: मुरादनगर में तीन दिवसीय फेडरेशन कप नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का हुआ उद्धघाटन

दिल्ली मेरठ मार्ग स्तिथ एचएलएम कॉलेज में तीन दिवसीय 15 फेडरेशन कप नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का शुभारम्भ हो गया। उद्धघाटन मुख्य अतिथि डीएम रविंद्र कुमार मंदर द्वारा किया गया। इस अवसर पर संदीप, संतराम, सुनील मिगलानी, निदेशक अनुज अग्रवाल, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. धीरज शर्मा आदि मौजूद रहे। डीएम रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि जिस तरीके से एचएलएम कॉलेज खेलों को आगे बढ़ा रहा है निश्चित यह सभी खिलाड़ी यहां से निकलकर एक दिन भारत माता का नाम रोशन करेंगे।असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. धीरज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 राज्यों की टीम में प्रतिभा कर रही है। पहले दिन पुरुष वर्ग में दिल्ली की टीम ने छत्तीसगढ़ को 2-1, मध्य प्रदेश ने महाराष्ट को 2- 0, जम्मू कश्मीर ने चंडीगढ़ को 3-2, पंजाब ने राजस्थान को 2-1, जम्मू कश्मीर ने उत्तर प्रदेश को 8-1, मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 8-0 से हराया। महिला वर्ग में महराष्ट की टीम ने केरला को 3-0, मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7-0, पंजाब ने चंडीगढ़ को 11-01, छत्तीसगढ़ ने आंध्र प्रदेश को 4-2, महाराष्ट ने उत्तर प्रदेश को 10-00, पंजाब ने जम्मू कश्मीर को 11-00, मध्य प्रदेश ने चंडीगढ़ को 2-0 से हराया। संजीव त्यागी, मोहित त्यागी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गाजियाबाद: मुरादनगर में तीन दिवसीय फेडरेशन कप नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का हुआ उद्धघाटन #SubahSamachar