Una: लाल सिंगी में तीन दिवसीय नॉर्थ जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू

सोमवार को लाल सिंगी में तीन दिवसीय नॉर्थ जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू हुई। प्रतियोगिता में उत्तर भारत के सात राज्यों के महिला व पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के चीफ रेफरी राजीव मेहता और डिप्टी चीफ रेफरी विश्वनाथ मनकोटिया ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 166 महिला व पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह खिलाड़ी सात राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान से हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता दो वर्गों में खेली जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: लाल सिंगी में तीन दिवसीय नॉर्थ जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू #SubahSamachar