कच्ची दीवार ढहने से तीन मासूम भाई-बहन मलबे में दबे, दो की हालत गंभीर
घाटमपुर थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में एक कच्ची दीवार ढहने से तीन मासूम दो भाई व बहन मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिजन ग्रामीणों की मदद से किसी तरह मासूमों को मलबे से निकालकर इलाज के लिए सीएचसी लाए। जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए हैलट अस्पताल रेफर किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 20:15 IST
कच्ची दीवार ढहने से तीन मासूम भाई-बहन मलबे में दबे, दो की हालत गंभीर #SubahSamachar