नूंह में दो सड़क हादसे: तीन की मौत, एक गंभीर घायल, मौतों से गमगीन हुआ इलाका

जिले में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों ही हादसों के बाद मृतकों के गांवों में मातम पसरा हुआ है। पहला हादसा गांव नीमका के पास हुआ। यहां पैदल चल रहे 35 वर्षीय लियाकत पुत्र सुबान को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लियाकत की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक लियाकत की पत्नी का निधन पहले ही हो चुका था। लियाकत का 14 वर्षीय इकलौता बेटा अब पूरी तरह अनाथ हो गया। लियाकत कृषि कार्य कर अपने बेटे का पालन-पोषण कर रहा था। परिजनों ने बताया कि बेटे की अच्छी परवरिश के लिए लियाकत ने दूसरी शादी भी नहीं की थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडीखेड़ा अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दूसरा हादसा फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के रावली गांव के पास हुआ। यहां मकान निर्माण सामग्री लेकर जा रहे ट्रैक्टर को पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार आरिफ पुत्र आस मोहम्मद (25 वर्ष) और वसीम पुत्र मेहरदीन (28 वर्ष), दोनों निवासी टेव बास, राजस्थान, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, समीम नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जयपुर में चल रहा है। आरिफ के दो छोटे बच्चे हैं, जबकि वसीम चार बेटियों के पिता थे। हादसे के बाद दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है, क्योंकि दोनों ही बेहद गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नूंह में दो सड़क हादसे: तीन की मौत, एक गंभीर घायल, मौतों से गमगीन हुआ इलाका #SubahSamachar