पीलीभीत में जंगल से निकल गांव के करीब पहुंचा बाघ, ग्रामीणों में दहशत
पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के जंगल से बाहर बाघों की सक्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार सुबह कलीनगर क्षेत्र के गांव पुरैनी दीपनगर के पास एक बाघ देखे जाने से हड़कंप मच गया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगल सीमा पर लगी जाल फेसिंग का गेट खोला और बाघ को खदेड़ने के प्रयास किए। करीब एक घंटे तक चहलकदमी करने के बाद बाघ जंगल की ओर निकल गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 10:37 IST
पीलीभीत में जंगल से निकल गांव के करीब पहुंचा बाघ, ग्रामीणों में दहशत #SubahSamachar