सुहागी बरूआ के जंगल में आजाद होंगे बाघिन और शावक, लखीमपुर खीरी में वन विभाग ने पकड़ा था
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी रेंज के इमलिया गांव से बाघिन और उसके साथ पकड़े गए शावक को महराजगंज जिले सुहागी बरूआ अभ्यारण में आजाद किया जाएगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव ) अनुराधा वेमुरी से अनुमति मिलने के बाद वन विभाग ने दोनों को आजाद करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दक्षिण खीरी वन प्रभाग के डीएफओ संजय बिश्वाल ने बताया कि मोहम्मदी रेंज के इमलिया गांव से पकड़ी गई बाघिन और शावक को महराजगंज जिले के सुहागी बरूआ अभयारण्य में छोड़ने की अनुमति मिल गई है। यहां से 400 किलोमीटर दूर जंगल में छोड़ने से पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। इसके बाद एसडीओ अभय प्रताप सिंह, रेंजर, वन कर्मियों और पशु चिकित्सकों की निगरानी में दोनों को बृहस्पतिवार शाम रेस्क्यू वैन से रवाना किया जाएगा। जहां पहुंचने के बाद दोनों को स्वछंद विचरण के लिए जंगल में आजाद किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 13:49 IST
सुहागी बरूआ के जंगल में आजाद होंगे बाघिन और शावक, लखीमपुर खीरी में वन विभाग ने पकड़ा था #SubahSamachar