लकड़बग्घे के हमले से बचाने के लिए पालतू कुत्तों को पहना रहे नुकीली कील वाला पट्टा

जैसे-जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे भीतरगांव इलाके के नदी के तट पर बसे गांव में आदमखोर लकड़बग्घे सहित अन्य जंगली जानवर आबादी की ओर रुख कर रहे हैं। लकड़बग्घे पालतू कुत्तों को अपना शिकार बना लेते हैं। जिससे रात में खेतों में फसल की रखवाली करने के दौरान साथ रह रहे पालतू कुत्तों को किसान जानलेवा हमलों से बचाने के लिये लोहे की नुकीली कीली लगा कॉलर पट्टा पहना रहे हैं। ताकि जंगली जानवर उन पर हमला न कर सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लकड़बग्घे के हमले से बचाने के लिए पालतू कुत्तों को पहना रहे नुकीली कील वाला पट्टा #SubahSamachar