बाढ़ में डूबकर मां-बेटी की मौत, हादसे के बाद जरियनपुर-ढाईघाट मार्ग पर बंद कराया वाहन संचालन
शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में गंगा नदी की बाढ़ में डूबी चार साल की मासूम बच्ची का शव गोताखोर को मिल गया है। रविवार को गुटेटी उत्तर गांव के समीप जलालाबाद-शमशाबाद स्टेट हाईवे पर बाइक सवार दंपती अपने दो बेटियों समेत बाढ़ के पानी में बह गए थे। वहां मौजूद लोगों ने बाइक चालक और उसकी एक बेटी को बचा लिया था, लेकिन पत्नी व उसकी चार साल की बेटी पानी में बह गए थे। महिला का शव कुछ देर बाद मिल गया था। मासूम बच्ची की तलाश की जा रही थी। सोमवार को उसका शव भी मिल गया। इस हादसे के बाद प्रशासन ने रास्ते को बंद करा दिया है। अफसरों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। दोनों ओर बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सोमवार को एसपी ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण के साथ मिर्जापुर पहुंचे। स्टेट हाईवे पर मिर्जापुर-जरियनपुर से ढाईघाट को जाने वाले मुख्य मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस मार्ग पर आसपास के नदी-नालों एवं बाढ़ के पानी का अत्यधिक दबाव है। इसके कारण पानी सड़क पर तेज बहाव के साथ भर गया है। इस परिस्थिति में सामान्य आवागमन करने वाले राहगीरों, ग्रामीणों एवं वाहनों के फिसलने या बहाव में फंसने का गंभीर खतरा है। इसके मद्देनजर एडीएम ने मार्ग को तत्काल प्रभाव से आमजन के लिए पूरी तरह से बंद करा दिया। साथ ही मार्ग के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। यहां पर पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है। इसके अलावा एसडीआरएफ टीम को आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी रखने, आपातकालीन बचाव उपकरणों के साथ तत्पर रहने तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित राहत कार्य के लिए निर्देशित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 15:23 IST
बाढ़ में डूबकर मां-बेटी की मौत, हादसे के बाद जरियनपुर-ढाईघाट मार्ग पर बंद कराया वाहन संचालन #SubahSamachar