महेंद्रगढ़: रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी व जयपुर-भिवानी रेल सेवा का एक दिसंबर से होगा संचालन, नारनौल में होगा ठहराव

यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी दो जोड़ी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जाएगा। यह दोनों रेलसवा नारनौल, अटेली स्टेशन पर ठहराव करेगी। इससे दिसंबर माह में यात्रियों को आवागमन करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 01, 04, 06, 07, 13, 14, 15, 20, 21, 25, 27, 28, 29, 30, 31 दिसंबर को (15 ट्रिप) रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर 01.35 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 02, 05, 07, 08, 14, 15, 16, 21, 22, 26, 28, 29, 30, 31, दिसंबर व एक जनवरी 2026 को (15 ट्रिप) रींगस से 02.20 बजे रवाना होकर 05.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 08:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महेंद्रगढ़: रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी व जयपुर-भिवानी रेल सेवा का एक दिसंबर से होगा संचालन, नारनौल में होगा ठहराव #SubahSamachar