फिरोजपुर हीरा मंडी के बाहर बधाई मांगने को लेकर आपस में भिड़े किन्नर
फिरोजपुर शहर की हीरा मंडी के बाहर एक घर से बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। एक गुट ने दूसरे गुट पर लाठियां व अन्य चीजों से हमला बोल दिया। इस वारदात में दो किन्नर जख्मी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। किन्नर के एक गुट का कहना है कि दूसरा गुट उन्हें कहीं से भी बधाई मांगने नहीं देता है। जिस घर में खुशी होती है वहां पर उक्त गुट पहुंच जाता है और उन्हें बधाई मांगने नहीं देता। इसी बात को लेकर आज झगड़ा हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:28 IST
फिरोजपुर हीरा मंडी के बाहर बधाई मांगने को लेकर आपस में भिड़े किन्नर #ShortVideos #Chandigarh-punjab #SubahSamachar
