पंजाब विधानसभा सत्र में अबोहर के व्यापारी संजय वर्मा को श्रद्धांजलि
बुधवार को पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में अबोहर के कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। यह श्रद्धांजलि बल्लुआना के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर दी गई। अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने कहा कि संजय वर्मा अबोहर के निवासी थे, जिन्होंने अपने परिवार की मेहनत से इस छोटे से शहर में एक बड़ा कारोबार स्थापित किया। उनके द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को स्पीकर द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद, विधानसभा में विशिष्ट व्यक्तियों के साथ संजय वर्मा को भी श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी संजय वर्मा को श्रद्धांजलि देने में अपनी सहमति जताई। बता दें कि 7 जुलाई को अबोहर में कारोबारी संजय वर्मा की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:06 IST
पंजाब विधानसभा सत्र में अबोहर के व्यापारी संजय वर्मा को श्रद्धांजलि #SubahSamachar