बरेली में हाईवे पर जेसीबी से टकराया ट्रक, स्टीयरिंग और सीट के बीच फंसा चालक

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर बुधवार सुबह हादसा हो गया। सुबह करीब सात बजे थाने के करीब हाईवे पर एक ट्रक पीछे से जेसीबी से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक की स्टीयरिंग और सीट के बीच में चालक बुरी तरह फंस गया। फायर यूनिट ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ट्रक की टक्कर से जेसीबी का पहिया निकल गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 11:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बरेली में हाईवे पर जेसीबी से टकराया ट्रक, स्टीयरिंग और सीट के बीच फंसा चालक #SubahSamachar