कोरबा में दो भीषण हादसा: टैंकर और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत, चालक केबिन में फंसा; रेस्क्यू कर बाहर निकाला

जिले के सर्वमंगला-कनवेरी मार्ग पर रविवार देर रात और सोमवार सुबह दो अलग-अलग सड़कों पर भीषण हादसे हुए। दोनों ही घटनाओं में ट्रेलर वाहनों की टक्कर के बाद चालक अपने केबिन में फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दोनों चालकों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, हालांकि एक चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिले के सर्वमंगला-कनवेरी मार्ग पर सोनपुरी पुल के पास रविवार की देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। कोयला लोड एक ट्रेलर, जो सर्वमंगला से कनवेरी की ओर जा रहा था, ब्रेकडाउन के कारण सड़क पर खड़े दूसरे ट्रेलर के डाला से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे वाले ट्रेलर का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। दर्द से चीखते हुए चालक की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे लोग और स्थानीय ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही सर्वमंगला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फंसे हुए चालक को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला गया और तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे उरगा थाना क्षेत्र के कनबेरी मुख्य मार्ग पर एक और भीषण हादसा हुआ। राखड़ से भरी एक ट्रेलर वाहन और एक डीजल टैंकर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद ट्रेलर वाहन का चालक केबिन में फंस गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेएसईबी वाहन की मदद से टैंकर को हटाने का प्रयास किया। इस दौरान टैंकर सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। बाद में, चालक को केबिन से बाहर निकाला गया और जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 07:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कोरबा में दो भीषण हादसा: टैंकर और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत, चालक केबिन में फंसा; रेस्क्यू कर बाहर निकाला #SubahSamachar