भिवानी: दिनदहाड़े चौक पर दो वकीलों पर युवकों ने किया हमला, सामने आया वीडियो

शहर के दिनोद गेट चौक पर कोर्ट जा रहे वकील प्रियांश बंसल व संजीव चंगिया पर दो युवकों ने डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। वकील उस समय अपनी स्कूटी पर सवार कोर्ट जा रहे थे, जैसे ही वह दिनोद गेट पहुंचे, वहां पहले से ताक में खड़े दो युवकों ने एकाएक डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। वकीलों ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों हमलावरों का सामना किया व उन दोनों पर भारी पड़े। एक हमलावर युवक को उस समय दबोच भी लिया था, परंतु वो भीड़ का फायदा उठाकर निकल भागा। हमले में दोनों वकीलों को कुछ चोट भी आई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 17:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी: दिनदहाड़े चौक पर दो वकीलों पर युवकों ने किया हमला, सामने आया वीडियो #SubahSamachar